याद किये गए स्व. रामकृष्ण सिंह, अगस्त क्रांति के शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा।

याद किये गए स्व. रामकृष्ण सिंह, अगस्त क्रांति के शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा।(Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra)

बिहार।पटना।मोकामा।देश की आजादी में अगस्त क्रांति के दौरान  असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना जीवन देश के नाम पर कुर्बान कर दिया।बिहार की राजधानी पटना में युवा देशभक्तों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 11 अगस्त 1942 को युवाओं का एक ऐसा ही जथ्था सचिवालय पर तिरंगा फहराने के लिए आगे बढ़ रहा था।अंग्रेजों भारत छोड़ो, महात्मा गांधी की जय, भारत माता की जयघोष से पूरा सचिवालय गूंज रहा था। तभी कुछ युवक हाथों में तिरंगा लिए सचिवालय की गुम्बद की ओर बढ़ने लगे।गुस्साए अंग्रेजों ने गोलीबारी का आदेश दे दिया।तिरंगा फहराने के क्रम में एक एक कर सात क्रांतिकारी शहीद हो गए। जबतक अंग्रेज और क्रांतिकारी कुछ समझ पाते किसी ने सचिवालय के गुम्बन्द पर तिरंगा फहरा दिया।अंग्रेजों ने एक माली के भेष में छूपे क्रांतिकारी को गिरफ्तार कर लिया।(Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra
विज्ञापन

अंग्रेजों ने उस युवक से नाम पूछा उन्होंने कहा रामकृष्ण घर मोकामा।(Mokama Online)

अंग्रेजों ने उस युवक से नाम पूछा उन्होंने कहा रामकृष्ण घर मोकामा। उन्हें जेल भेज दी गई। अपनी मृत्यु तक उन्होंने किसी को नहीं बताया कि अपने सात साथियों की शहादत के बाद उन्होंने ही तिरंगा फहराया था।आज उस घटना के 80वें साल के अवसर पर मोकामा में रामकृष्ण सिन्हा जी को याद किया गया।सचिवालय में तिरंगा फहराने के उस घटना को याद कर मोकामा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।(Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra)

Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

शहीद द्वार से रामकृष्ण सिन्हा के आवास होते हुए यह तिरंगा यात्रा शहीद सुनील सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि करने के साथ खत्म हो गई। (Mokama Online)

मोकामा के ऐतिहासिक शहीद द्वार से रामकृष्ण सिन्हा के आवास होते हुए यह तिरंगा यात्रा शहीद सुनील सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि करने के साथ खत्म हो गई।इस विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व स्व.रामकृष्ण सिन्हा के पुत्र नवेन्दु शर्मा जी ने किया। मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और मोकामा थाना के नवनियुक्त थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने भी इस तिरंगा यात्रा में शिरकत किया।इस विशाल तिरंगा यात्रा में मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के अलावे पटना,लखीसराय, बेगुसराय, डुमरा, मराँची और सरमेरा आए आये लोगों ने भी हिस्सा लिया।(Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra)

Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra
विज्ञापन
Remembered Self. Ramkrishna Singh Tiranga Yatra
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!