बिहार के 20 बड़े नेताओं के साथ भाजपा में जाएंगे आरसीपी।

बिहार के 20 बड़े नेताओं के साथ भाजपा में जाएंगे आरसीपी।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

बिहार।पटना।मोकामा।पिछले कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है। नीतीश कुमार भाजपा छोड़ राजद से जुड़ चुके हैं।नीतीश ने 2022 में आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। वह बिहार के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री हैं।नीतीश कुमार ने भाजपा छोड़ने का ठीकरा जदयू के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर फोड़ा है।मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह पर भाजपा के साथ मिलकर जदयू को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह पर भाजपा के साथ मिलकर जदयू को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।(Mokama Online)

अब आरसीपी सिंह भी खुलकर जदयू पर व्यंग प्रहार कर रहे हैं।पिछले कई दिनों से चल रहे वाक युद्ध के बाद अब आरसीपी सिंह भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह अपने साथ जदयू के 20 बड़े नेताओं को भी भाजपा में शामिल करवा रहे हैं।पिछले 3 दिनों से आरसीपी सिंह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं।आरसीपी सिंह भद्रा (हिंदी महीने का भाद्रपद ) के बाद किसी शुभ मुहूर्त में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पिछले कई दिनों से चल रहे वाक युद्ध के बाद अब आरसीपी सिंह भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं। (Mokama Online)

आरसीपी सिंह भाजपा में एक सम्मानजनक पद चाहते हैं जबकि अपने समर्थकों के लिए भी उचित जगह उन्हें चाहिए।आरसीपी सिंह दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar
विज्ञापन

आरसीपी सिंह 2010 से देश की राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़े थे।(Mokama Online)

आरसीपी सिंह 2010 से देश की राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़े थे। जेडीयू ने उन्हें 2010 में राज्यसभा का सदस्य बनवाया।2016 में जदयू ने पुनः उन्हें राज्यसभा भेजा।इसी कार्यकाल में वह जदयू के राष्टीय अध्यक्ष भी बने। हालांकि राष्टीय अध्यक्ष रहते हुए वो केंद्रीय मंत्री बन गए। जदयू के संविधान के अनुसार उन्हें राष्टीय अध्यक्ष के पद से इस्तिफा देना पड़ा।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar
विज्ञापन

जदयू ने आरसीपी सिंह पर भाजपा का एजेंट बन जदयू को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया।(Mokama Online)

जदयू ने आरसीपी सिंह पर भाजपा का एजेंट बन जदयू को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया।जदयू ने उनपर भ्र्ष्टाचार का भी आरोप लगाया।एक समय आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाते थे आज दोनों एक दूसरे के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते।(RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar)

RCP will join BJP with 20 big leaders of Bihar
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!