रेयरेस्ट ऑफ द रेयर, गेंग रेप, हत्या के 4 आरोपियों को फांसी की सजा।
रेयरेस्ट ऑफ द रेयर, गेंग रेप, हत्या के 4 आरोपियों को फांसी।(rarest of the rare Gang rape and murder 4 accused)
बिहार।पटना।सुपौल की एक अदालत ने एक नाबालिग सहित 3 महिलाओं के साथ गेंग रेप करने और एक महिला की हत्या करने के आरोप में बुधवार को 4 अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है। 2019 में हुए इस घिनौने गैंग रेप की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश उतपन्न हो गया था।(rarest of the rare Gang rape and murder 4 accused)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

वर्ष 2019 में हुए इस गेंग रेप के सभी आरोपी छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया के रहने वाले थे।(Mokama Online)
वर्ष 2019 में हुए इस गेंग रेप के सभी आरोपी छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया के रहने वाले थे। एडीजे-6 सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो पाठक आलोक कौशिक की कोर्ट ने इस घटना को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ कहा है।(rarest of the rare Gang rape and murder 4 accused)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक महिला के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया जबकि नाबालिग के साथ 3 लोगों ने दुष्कर्म किया था।(Mokama Online)
साल 2019 को 8 अक्टूबर को जब एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ विजयादशमी के मेले से लौट रही थी तो प्रतापगंज थाना के चिलौनी उत्तर के भेंगा धार के पास कुछ युवकों ने हथियार के बल पर रोक लिया।सभी पुरुष सदस्यों का हाथ पैर बांध दिया।सभी महिलाओं के जेवरात लूट लिए।सभी को बेरहमी से पीटा।एक महिला के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया जबकि नाबालिग के साथ 3 लोगों ने दुष्कर्म किया था।(rarest of the rare Gang rape and murder 4 accused)

गेंग रेप से बचने के लिए एक महिला भागने लगी तो उसे गोली मार दी।(Mokama Online)
गेंग रेप से बचने के लिए एक महिला भागने लगी तो उसे गोली मार दी।गोली लगने से घायल महिला के साथ भी उन दरिंदों ने गेंग रेप किया।बाद में पटना में इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई थी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 6 लोगों को अभियुक्त बनाया।बाद में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपी सनमोल यादव और नबीर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।इन दोनों का रिकॉर्ड अलग कर उनपर अलग से ट्रायल चल रहा है।(rarest of the rare Gang rape and murder 4 accused)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।