01अप्रैल से होगा रामनगर प्रीमियर लीग का आगाज।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।अब हो जाइए खेल के रोमांच को महसूस करने को। रामनगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच 01 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 16-16 ओवर्स के होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 20 20 ओवर्स का होगा।(Ramnagar Premier League 2022)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रामनगर प्रीमियर लीग का कई सालों से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।(Mokama Online)
रामनगर प्रीमियर लीग का कई सालों से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।इस बार इसे विस्तृत रूप दिया गया है।इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 21000₹ जबकि उप विजेता टीम को 11000₹ का पुरुस्कार दिया जायेगा।टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले खिलाड़ी को 1001₹ जबकि अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी को 551₹ दिए जाएंगे।(Ramnagar Premier League 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रामनगर प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 2100₹ रखा गया है जबकि टूर्नामेंट में भाग लेने की आखिरी तारीख 29/03/2022 है।(Mokama Online)
रामनगर प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 2100₹ रखा गया है जबकि टूर्नामेंट में भाग लेने की आखिरी तारीख 29/03/2022 है।इस टूर्नामेंट का संचालन घोसवरी प्रखंड प्रमुख मिथिलेश यादव उर्फ मिठ्ठू यादव कर रहे हैं।टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए डॉ रुदल कुमार, पिंकू कुमार या नीतीश कुमार से संपर्क किया जा सकता है।(Ramnagar Premier League 2022)

छः गेंदों पर छः छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 5100₹, छः गेंदों पर छः चौका मारने वाले खिलाड़ी को 2500₹ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।(Mokama Online)
टूर्नामेंट में छः गेंदों पर छः छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 5100₹, छः गेंदों पर छः चौका मारने वाले खिलाड़ी को 2500₹ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।इस टूर्नामेंट में और भी कई तरह के इनाम दिए जा रहे हैं।(Ramnagar Premier League 2022)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।