देश आज संकट की स्तिथि में है.देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लोक डाउन कर दिया गया है.सभी को घर में बैठने का आग्रह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे हैं.सिर्फ जरूरत की चीजों के लिए ही घर से बाहर निकलने की छूट है . लोगों को समझाया गया है कि हम किस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें समझाया गया है कि यह कितना गंभीर है और उन्हें इस लायक बनाया गया है कि वो सरकार के साथ मिलकर उठाए गए कदमों के प्रभावी होने के लिए काम कर सकें.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
घरों में बैठे लोगों के लिए दूरदर्शन रामानंद सागर की रामायण, बी आर चोपड़ा की महाभारत जैसी धारावाहिक को फिर शुरू कर सकता है .90 के दशक में ये दोनों धारावाहिक जब टेलीकास्ट होता था तो लोग टीबी से चिपक जाते थे ,सड़कें सुनी हो जाती थी.आज जब सडक का सुना होना हमारी जरूरत बन् गया है.घर बैठे लोगों के आग्रह पर प्रसार भारती CEO शशि शेखर जी ने ट्विट कर बताया की वो लोग धारावाहिक के राईट होल्डर से बात कर रहे हैं .जल्द ही परिणाम अच्छे आयेंगे और दोनों धारावाहिक का प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू किया जा सकता हैं.
Yes we are working on the same with the Rights Holders. Will update shortly. Stay tuned. https://t.co/2Jhjw2qD3s
— Shashi Shekhar (@shashidigital) March 25, 2020
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।