राम सागर सिंह:-आपका जन्म बिहार की पावन धरती मोकामा सकरवार टोला में हुआ.आप बचपन से ही पढाई और खेल में चतुर थे. आप अपने मेहनत के दम पर आम से खास हो गए.विट्ठल माल्या की अपने देख रेख में बनवाई गई मेक्दोवेल मोकामा में आप जेनेरल मेनेजर रहे.दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी यु.वी ग्रुप में आप Asst. Vice President के रूप मैं रिटायर हुए. व्यस्त कार्यशेली के वावजूद आप हर समय समाज सेवा से जुड़े रहते है .आपने रोटरी क्लब मोकामा के प्रेसिडेंट के पद पर रहते हुए अनेक सामजिक कार्य किये है.समाज के गरीब तबको की भलाई और गरीब बच्चों की पढाई के लिए आपने अनेकों काम किये .वृक्षारोपण कार्यकर्म के तहत रोटरी क्लब के सहयोग से मोकामा एरिया में बहुत सारे पेड़ लगवाए आप वर्तमान में Yuksom Breweries Limited, Sikkim में फैक्ट्री मेनेजर के पद पर कार्यरत है.मोकामा से आपका लगाव माँ और बच्चे की तरह है .जब भी मोकामा में होते है सदा बच्चों और नौजवानों का मनोबल बढ़ाते रहते है .आपके इसी गुणों के कारन आपको कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना ने अपने टॉप २५ अल्लुम्नी लिस्ट में रखा है जिसे इस लिंक पर चटका लगा कर देखा जा सकता है
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post