कोरोना के दिनों दिन बढ़ते केस को देख कर श्रीराम दल मोकामा की टीम द्वारा मास्क वितरण किया गया।स्थानीय ग्रामीणों को कोरोना से बचने के सरकारी निर्देश को मानने का आग्रह किया गया।मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, लगातार हाथ धोते रहना,सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि मुख्य हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं श्री राम दल के कार्यकर्ता ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
महिलाओं, बुजुर्गों,बच्चों को विशेष हिदायत की बिना जरूरी कार्य के घर से न निकलें।इस मास्क वितरण कार्यक्रम में श्रीराम दल मोकामा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।शुभम जी,अमन जी,आर्यन जी,सुमन जी,भरत जी,गोविंद जी,संतोष पांडे जी,किशलय जी,चंदन जी ,विश्वजीत जी सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।