मोकामा वासियों के दिल पर राज करने वाले राजनंदन को बच्चों ने भावुक मन से किया विदा।
मोकामा वासियों के दिल पर राज करने वाले राजनंदन को बच्चों ने भावुक मन से किया विदा।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।आज जब वर्दी पहनते ही पुलिस वाले रौब झाड़ने लगते है।साधारण सा सिपाही भी अपने आपको आई.पी.एस समझने लग जाता है।मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन ने अपनी सेवा से लोगों का दिल जीत लिया।सबसे मुस्कुरा कर अभिभादन की कला की बदौलत मोकामा की जनता उन्हें एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में याद रखेगी।(Rajnandan Mokama Thana)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पिछले 3 सालों तक राजनंदन ने न सिर्फ मोकामा थाना का प्रभार बखूबी निभाया बल्कि मोकामा की जनता के सुख दुख में बराबर शरीक हुए। (Mokama Online)
3 सालों तक अपनी पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग सेवा से मोकामा की जनता के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके राजनंदन ने आज मोकामा से विदा लिया।पिछले 3 सालों तक राजनंदन ने न सिर्फ मोकामा थाना का प्रभार बखूबी निभाया बल्कि मोकामा की जनता के सुख दुख में बराबर शरीक हुए।मोकामा की जनता को जब भी उनकी जरूरत हुई वो हमेशा सेवा भाव से तत्पर रहे।अपनी निष्पक्षता और मधुर मुस्कान के लिए हमेशा जाने जायेंगे राजनंदन।(Rajnandan Mokama Thana)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
राजनंदन ने मोकामा थाना का प्रभार लोकसभा चुनाव के मुश्किल वक्त में संभाला था।(Mokama Online)
राजनंदन ने मोकामा थाना का प्रभार लोकसभा चुनाव के मुश्किल वक्त में संभाला था।मुंगेर लोकसभा के चुनाव पर पूरे देश की मीडिया और राजनेताओं की नजर थी।मगर तेज तर्रार राजनंदन ने यह जिम्मेदारी बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाई।(Rajnandan Mokama Thana)
राजनंदन ने अपनी बेहतरीन पुलिसिंग से जनता का दिल जीता।(Mokama Online)
राजनंदन ने अपनी बेहतरीन पुलिसिंग से न सिर्फ जनता का दिल जीता बल्कि वो अपने अधिकारियों के बीच भी एक अच्छे पुलिस वाले के रूप में लोकप्रिय होने लगे।जनता के साथ साथ अपने अधिकारियों के समर्थन के बदौलत ही उन्होंने मोकामा जैसे अति संवेदनशील थाना में तीन सालों का अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया।
अधिकारियों के लिए तत्परता से जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मी के अतिरिक्त अपने जूनियर सहयोगियों का ख्याल रखने वाले और उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने वाले अधिकारी भी थे।(Mokama Online)
राजनंदन जनता के सच्चे सिपाही , अधिकारियों के लिए तत्परता से जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मी के अतिरिक्त अपने जूनियर सहयोगियों का ख्याल रखने वाले और उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करने वाले अधिकारी भी थे।राजनंदन ने अपने कार्यकाल में मोकामा थाना के भवन को एक नया स्वरूप दिया।मोकामा थाना का सरिस्ता जर्जर हो रहा था उसे पूरी तरह से दुरुस्त करवाया।थाना भवन के साथ साथ पुलिस क्वार्टर का भी जीर्णोधार उनकी इन तीन साल के कार्यकाल में हुआ।
तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई अनसुलझे केस को अपने विवेक से सुलझा दिया। (Mokama Online)
अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई अनसुलझे केस को अपने विवेक से सुलझा दिया। राजनंदन के डर से कई बड़े बड़े अपराधी या तो सलाखों के पीछे पहुंच गए या मोकामा छोड़ कर चलते बने।अपने बेहतरीन पुलिसिंग से उन्होंने कई नवयुवकों को बुराई के रास्ते से बचाकर अच्छाई के रास्ते पर चलना सिखाया।मोकामा थाना में कई दशकों के बाद किसी थाना प्रभारी ने अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है।कुल मिला कर कहा जा सकता है कि राजनंदन के कार्यकाल में मोकामा की शांति व्यवस्था दुरुस्त रही कभी कभी कुछ बड़ी आपराधिक घटना जरूर घटी मगर उसे भी उन्होंने बड़ी ईमानदारी से सुलझाया।
मोकामा ऑनलाइन राजनंदन को उनकी अगली पारी के लिए शुभकामना देता है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।