14 से 16 मई को राजेन्द्र सेतु पर बढ़ सकता है वाहनों का परिचालन ।
14 से 16 मई को राजेन्द्र सेतु पर बढ़ सकता है वाहनों का परिचालन ।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)
बिहार।पटना।मोकामा।मुंगेर के बहुचर्चित श्रीकृष्ण सेतु पर तीन दिन तक वाहनों का परिचालन पुर्णतः बन्द रहेगा।आने वाली 14 मई सुबह 8 बजे से 16 मई तक शाम 6 बजे तक श्रीकृष्ण सेतु पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

श्रीकृष्ण सेतु पर उन तीन दिनों में रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ पर भारी वाहनों का परिचालन करवाया जाएगा।(Mokama Online)
श्रीकृष्ण सेतु पर उन तीन दिनों में रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ पर भारी वाहनों का परिचालन करवाया जाएगा।भारी वाहनों के परिचालन से सेतु की जाँच की जाएगी। NHAI के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार ने सदर SDO को इस पथ के दोनों छोड़ पर श्रीकृष्ण सेतु मार्ग बंद का बोर्ड लगवाने के लिए पत्र लिखा है।खगड़िया और मुंगेर की तरफ से एप्रोच पथ पर तीनों दिन भारी वाहनों का परिचालन कर जांच किया जाएगा।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
14 से 16 मई तक श्रीकृष्ण सेतु पर मोटरसाइकिल परिचालन तक को प्रतिबंधित कर दिया गया है।(Mokama Online)
14 से 16 मई तक श्रीकृष्ण सेतु पर मोटरसाइकिल परिचालन तक को प्रतिबंधित कर दिया गया है।सिर्फ भारी वाहनों के परिचालन करवाई जाएगी।भारी वाहनों के परिचालन से गार्डर और एप्रोच पथ की जांच की जाएगी।इस तीन दिन आम नागरिकों को परेशानी होने वाली है।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)

14 से 16 मई तक राजेन्द्र सेतु पर गाड़ियों का परिचालन बढ़ना तय है।(Mokama Online)
14 से 16 मई तक खगड़िया, कोसी, सीमांचल और बेगूसराय जाने वाले वाहनों को भगलपुर विक्रमशिला सेतु या मोकामा के राजेन्द्र सेतु का सहारा लेना पड़ेगा।इन तीन दिनों में राजेन्द्र सेतु पर गाड़ियों का परिचालन बढ़ना तय है।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)

सबकुछ सही रहता है तो मई के आखिरी दिनों से श्रीकृष्ण सेतु पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन भी शुरू हो सकता है।(Mokama Online)
14 से 16 मई के बीच श्रीकृष्ण सेतु पर सिर्फ भारी गाड़ियों का परिचालन होगा।सैकड़ों अभियंता बारीकी से भारी गाड़ियों के परिचालन पर नज़र रखेंगे।वाहनों के दबाब को नोट किया जाएगा।श्रीकृष्ण सेतु डबल डेकर पुल है।ऊपर सड़क मार्ग है जबकि नीचे से ट्रेन गुजरती है।अगर सबकुछ सही रहता है तो मई के आखिरी दिनों से श्रीकृष्ण सेतु पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन भी शुरू हो सकता है।(Rajendra Setu trafic may increse by May 14 to 16)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।