राजेन्द्र सेतु से गंगा में कूदी युवती

कल 2 अगस्त  सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे राजेन्द्र सेतु से गंगा नदी में कूदकर एक युवती ने अपनी जान देने की कोशिश की। युवती  को गंगा नदी में कूदते देख  वँहा सिमरिया घाट पर खड़े लोगों ने जब देखा तो शोर मचाने लगे।सिमरिया घाट पर तैनात गोताखोरों और स्थानीय ग्रामीणों ने गंगा में कूद कर डूब रही लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला। युवती को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। युवती की पहचान  मोकामा निवासी कृष्ण दास की 23 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182


ज्ञात जानकारी के अनुसार युवती पैदल ही राजेन्द्र पुल पार कर रही थी और इसी क्रम में उसने अचानक उफनती गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में लड़की को कूदता देख घाट पर मौजूद लोग डर गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के गोताखोर अनिल कुमार, भरत कुमार, अर्जुन कुमार ने मोटर वोट लेकर बीच गंगा का रूख किया और कुछ ही देर में आरती को बाहर निकाल लिया। आरती आत्महत्या क्यों करना चाहती थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।  लोगों का कहना है कि लड़की अकेली ही थी।चकिया ओपीध्यक्ष दिवाकर कुमार ने आत्महत्या  की कोशिश की पुष्टि करते हुए बताया कि बरौनी पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए लड़की को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लड़की के स्वजनों को भी सूचना दी गई है। समाचार लिखने तक परिजन नहीं पहुंच पाएं हैं।

राजेन्द्र सेतु से गंगा में कूदी युवती।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!