रेलवे का शानदार तोहफा, कोच में होगा बेबी बर्थ।(Railway Insurance For Lower Baby Bearth In Coach)
बिहार।पटना। भारतीय रेल नित प्रतिदिन सफलता की नई गाथा लिखते जा रही है। चाहे ट्रेन 18 हो या वन्दे भारत, रेलवे उन्नति की राह पर आगे बढ़ती जा रही है।अब रेलवे छोटे बच्चों के साथ यात्रा पर निकली महिलाओं को अलग तरह की सहूलियत देने जा रही है।अक्सर देखा जाता है कि जो महिलाएं अपने छोटे बच्चे के साथ रेलवे में सफर करती हैं उन्हें सोने में बहुत परेशानी होती है।कई बार महिला यात्री पूरी रात सो तक नहीं पाती ।(Railway Insurance For Lower Baby Bearth In Coach)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उत्तर रेलवे कोच में लोअर बर्थ के साथ एक बेबी बर्थ लगा रही है।(Mokama Online)
अब इसी तरह की परेशानी से बचने के लिए उत्तर रेलवे कोच में लोअर बर्थ के साथ एक बेबी बर्थ लगा रही है।फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एक ही ट्रेन में शुरू की जा रही है।अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। अगर यात्रियों का सही रेस्पॉन्स मिलता है तो जल्द ही इस सुविधा को अन्य ट्रेनों में उपलब्ध कराइ जाएगी।(Railway Insurance For Lower Baby Bearth In Coach)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
परिजनों ने ससुर पर आरोप लगता है कि वह पहले भी अपनी बहु आरती देवी को मारा पीटा करता था।(Mokama Online)
लखनऊ डिवीजन उतर रेलवे ने यह नया प्रयोग किया है।कोच के लोअर बर्थ में बेबी बर्थ को जोड़ा गया है।इस बेबी बर्थ में स्टॉपर भी लगा है।स्टॉपर लगे होने से सोते समय बच्चे की गिरने की सम्भवना शून्य हो जाएगी।सीट पूरी तरह फोल्डेबल होगी ताकि सुविधा के हिसाब से इसे मोड़ा या ऊपर नीचे किया जा सके।(Railway Insurance For Lower Baby Bearth In Coach)

यह सुविधा फिलहाल लखनऊ मेल में दी जा रही है।(Mokama Online)
यह सुविधा फिलहाल लखनऊ मेल में दी जा रही है। ज्ञात हो कि लखनऊ मेल लखनऊ से चलकर नई दिल्ली और वापसी में नई दिल्ली से लखनऊ पहुँचती है।अगर यात्रियों को यह सुविधा पसंद आती है तो रेलवे इसे अन्य ट्रेन में भी उपलब्ध करायेगी।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।