साइबर कैफे पर छापा, आरपीएफ मोकामा ने टिकट दलाल को दबोचा

मोकामा। अवैध रूप से रेल ई-टिकट काटने वाले साइबर कैफे पर छापेमारी कर आरपीएफ मोकामा ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 136404 रुपये के 84 टिकट बरामद हुए हैं।

आरपीएफ मोकामा के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, दानापुर के निर्देश पर यह छापेमारी बाढ़ में की गई। सौरव साइबर कैफे, नाम से भुवनेश्वरी चौक के पास बाढ़ में आईआरसीटीसी वेबसाइट का व्यावसायिक इस्तेमाल कर ई-टिकट काटा जाता था।

गिरफ्त में आये आरोपी की पहचान मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के कररा गांव निवासी पप्पू कुमार पिता अलखदेव महतो के रूप में हुई है। वह पिछले लंबे अरसे से रेल ई-टिकट के गोरखधंधे में संलिप्त है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर मोकामा अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में, उप निरीक्षक अरबिंद कुमार राम, उप निरीक्षक हरिकेश मीना, व अन्य आरपीएफ स्टाफ द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान बाढ़ पुलिस थाना का भी सहयोग मिला।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!