रघुवंश और रामा सिंह को लेकर राजद में सिरफुटौव्वल

अभी बिहार विधानसभा के तारीखों की घोषणा तक नहीं हुई है,पर सभी राजनीकित पार्टियाँ अपने अपने तरकस के तीर तंदरूस्त कर रही है।राजद ने जंहा लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह को लेकर हरी झंडी दिखा दी है वंही पार्टी के कद्दावर नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थकों द्वारा लगातार रामा सिंह का विरोध किया जा रहा है।तेजप्रताप यादव ने जंहा रघुवंश प्रसाद सिंह को महज एक लोटा पानी कहा तो रामा सिंह ने भी उन्हें नसीहत देते हुए कहा की पार्टी किसी की बपौती नहीं है।अब रघुवंश सिंह के समर्थक काफी उग्र होकर राबड़ी देवी के आवास पर जमकर विरोध कर रहे हैं।तेजस्वी यादव के सामने ही रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे कार्यकर्ता।इसी बीच तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया है।ज्ञात हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जनता दल यूनाइटेड के नेता भी रघुवंश प्रसाद सिंह पर डोरे डाल रहे हैं

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

इसी बीच खबर आ रही है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव खुद डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।उन्होंने पार्टी के संकटमोचक रहे डॉ रघुवंश सिंह को मनाने की पहल शुरू कर दी है।लालू यादव ने तेज़ प्रताप यादव को भी तत्काल रांची बुलाया है ।लालू एफव किसी भी कीमत पर रघुवंश प्रसाद सिंह को खोना नहीं चाहते।

टिप्पणियाँ बंद हैं।

error: Content is protected !!