राधा ब्रिक्स का हुआ शुभारंभ, आत्मनिर्भर मोकामा के लिए मील का पत्थर।

राधा ब्रिक्स का हुआ शुभारंभ,आत्मनिर्भर मोकामा के लिए मील का पत्थर।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।आत्मनिर्भर मोकामा के सपने को साकार करने की ओर कदम बढ़ा रहे मोकामा के युवा।मोकामा के चंद्रभूषण कुमार बड़े जी ने आज राधा ब्रिक्स की शुरुआत की है।मोकामा बायपास पर अवस्थित यह ईंट भट्ठा मोकामा सहित आस पास के एरिया में ईंट की कमी को पूरा करेगा।(Radha Bricks launched)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Radha Bricks launched
विज्ञापन

महाशिवरात्रि के पावन मौके पर पूरे विधि विधान से राधा ब्रिक्स चिमनी की हुई शुरुआत।(Mokama Online)

महाशिवरात्रि के पावन मौके पर पूरे विधि विधान से राधा ब्रिक्स चिमनी की हुई शुरुआत।राधा ब्रिक्स में उच्च गुणवत्ता की ईंट का निर्माण हो इसके लिए कई अनुभवी कारीगरों से मदद ली जा रही है।कुशल और अनुभवी कारीगर की देख रेख में पिछले कई महीने से यंहा निरंतर काम चल रहा था।(Radha Bricks launched)

Radha Bricks launched
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सुनसान रहने वाला यह इलाका अब व्यापारियों और मजदूरों की आवाजाही से गुलजार रहने वाला है।(Mokama Online)

मोकामा और आस पास की सभी फैक्ट्री बंद हो गई है।रोजगार की संभावना शून्य हो चुकी है मोकामा में।ऐसे में अब चंद्रभूषण जी आगे आए हैं।राधा ब्रिक्स के निर्माण में सैकड़ों हाथों को रोजगार मिलेगा।सुनसान रहने वाला यह इलाका अब व्यापारियों और मजदूरों की आवाजाही से गुलजार रहने वाला है।मोकामा और आसपास के इलाके में भवन निर्माण का कार्य तेजी से बढ़ रहा है।कई बार कई दिनों तक ईंटों की उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण निर्माण कार्य को रोकना पड़ता था ।कई बार दूर दूर से ईंट मंगवाना पड़ता था जिसके वजह से निर्माण कार्य महंगा हो जाता था।अब मोकामा के दक्षिण में बायपास पर राधा ब्रिक्स की चिमनी खुल जाने से स्थानीय लोगों को उच्च गुणवता का ईंट उचित कीमत पर उपलब्ध होगा।(Radha Bricks launched)

राधा ब्रिक्स की चिमनी खुल जाने से स्थानीय लोगों को उच्च गुणवता का ईंट उचित कीमत पर उपलब्ध होगा।(Mokama Online)

राधा ब्रिक्स के शुभारंभ के मौके पर मोकामा के गणमान्य लोग शामिल हुए।लोजपा नेता कन्हैया सिंह, संजीव कुमार , प्रणव शेखर शाही, हरिओम कुमार गुड्डू ,चंदन कुमार, डॉ प्रेम रंजन कुमार,कन्हैया कुमार,दीपक कुमार,स्वराज कुमार,विनोद कुमार सिंह, गोपाल कुमार, अजय कुमार मुकेश कुमार आदि ने राधा ब्रिक्स के शुभारंभ पर खुशी जाहिर की।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!