क्विज प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया पुरुस्कृत।

क्विज प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया पुरुस्कृत।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के स्वामी विवेकानंद ट्यूटोरियल के द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सफल बच्चों को आज किया गया पुरुस्कृत।कक्षा 9 ओर 10 के बच्चों ने इस क्विज़ में हिस्सा लिया था।कक्षा 9 के उत्कर्ष सागर ने 50 में से 43 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर यश भारद्वाज,शिवम कुमार तीसरे स्थान पर,अंजल कुमार और रुपा कुमारी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर ओर सतीश कुमार पाँचवें स्थान पर रहे।(Quiz Compition Mokama 2022)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Quiz Compition Mokama 2022
विज्ञापन

कक्षा 10 के रवि रंजन कुमार और सौरभ कुमार 47 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे ।(Mokama Online)

कक्षा 10 के रवि रंजन कुमार और सौरभ कुमार 47 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर,अलकम अंसारी दूसरे स्थान पर,आशीष कुमार तीसरे स्थान पर,रवि रंजन कुमार चौथे स्थान पर, अमरनाथ आनंद और आँचल कुमारी पांचवें स्थान पर, अल्पना कुमारी ओर मनीष कुमार छठे स्थान पर,रोहित कुमार सांतवें स्थान पर,रिया कुमारी और चंद्रमणि कुमार आंठवें स्थान पर,ऋषि राज और आकाश कुमार नवें स्थान पर जबकि प्रेम भारद्वाज ,अमन कुमार और आकांक्षा कुमारी संयुक्त रूप से दशवें स्थान पर रहे।(Quiz Compition Mokama 2022)

Quiz Compition Mokama 2022
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुरस्कार वितरण समारोह में जाने माने शिक्षाविद शामिल थे। (Mokama Online)

आज के इस पुरस्कार वितरण समारोह में जाने माने शिक्षाविद नंद किशोर शर्मा जी ,राजीव जी,पंकज कुमार जी,टुल्लू जी,पारष कुमार जी,V K sir, गौरव जी,जय वर्धन जी,कुमार गौरव जी,दिवाकर जी,गौरव टेकरीवाल जी और विकाश जी शामिल थे।(Quiz Compition Mokama 2022)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!