आवास योजना की राशि लौटा कर पेश की नजीर।

आवास योजना की राशि लौटा कर पेश की नजीर।( Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के राकेश कुमार ने नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार को एक आवेदन देकर आवास योजना की राशि सरेंडर (वापस लौटाना) करने की मांग रखी। इस मौके पर भाजपा(BJP) नेता राहुल रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव शेखर शाही, चंदन कुमार मौजूद थे। (Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Presented the example by returning the amount of the housing scheme  Mokama Online News
विज्ञापन

राकेश कुमार को मोकामा के वार्ड नं 6 में उनके एक भूखंड पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। (Mokama Online)

राकेश कुमार को मोकामा के वार्ड नं 6 में उनके एक भूखंड पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। उन्हें इसके लिए प्रथम क़िस्त की राशि आवंटित की गई थी।उन्होंने बताया कि उन्हें यह राशि उनके ICICI के बैंक एकाउंट में भेजी गई थी।अब उन्होंने आवेदन देकर वह राशि सरेंडर करने की मांग की है। प्रधान सहायक संजीव की उपस्तिथी में कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उनका यह आवेदन स्वीकार कर लिया है।(Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

राकेश कुमार द्वारा लौटाई जाने वाली राशि से किसी अन्य जरूरतमंद के आवास का सपना पूरा हो पायेगा। (Mokama Online)

मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि राकेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के मद में प्राप्त राशि को सरेंडर करने का आवेदन प्राप्त हुआ है। जल्द ही कागजी कार्यवाही कर आवास योजना की राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।उनके द्वारा लौटाई जाने वाली राशि से किसी अन्य जरूरतमंद के आवास का सपना पूरा हो पायेगा।(Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

यह योजना 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई थी।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) भारतीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को गुणवत्ता में उच्चाधिकृत और सस्ते आवास प्रदान करना है। यह योजना 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई थी।यह योजना नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या को हल करने के लिए शुरू की गई है। (Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

इसके तहत, लाभार्थी घर बनाने लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।(Mokama Online)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, सरकार गरीब परिवारों को वास्तविक मूल्यवान आवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके तहत, लाभार्थी घर बनाने लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना लोन के माध्यम से भी उचित उम्मीदवारों को वास्तविक गुणवत्ता वाले आवास प्राप्त करने में मदद करती है। (Presented the example by returning the amount of the housing scheme Mokama Online News)

Presented the example by returning the amount of the housing scheme  Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!