शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी के मोकामा आगमन की तैयारियां शुरू
मोकामा। पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के मोकामा आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। मोकामा के सकरवार टोला स्थित महादेव स्थान में जगत गुरु शंकराचार्य जी का आगमन संभावित है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
शंकराचार्य जी के आगमन तैयारियों से जुड़े सदस्यों के अनुसार कोरोना मुक्त भारत की याचना के संकल्प के लिए मोकामा महादेव स्थान में जगत गुरु शंकराचार्य जी के आगमन की तैयारी शुरू हो चुकी है। शंकराचार्य जी जल्द ही बिहार के दौरे रहेंगे। वे मोकामा क्षेत्र से भी गुजरेंगे और इसी दौरान वे मोकामा में रुकेंगे। यहां वे माँ गंगा का दर्शन पूजन करने के अलावा विविध धार्मिक विधानों में शामिल हो सकते हैं।




आयोजन के संयोजक एवं आदित्य वाहिनी पीठ परिषद के मोकामा अध्यक्ष नीलेश कुमार के अनुसार 70 सालों में राजनीति मोकामा के लिए अभिशाप के रूप में दिखी ।संस्कृति द्वारा ही हम विकसित हुए हैं। संस्कृति के ध्वज वाहक शंकराचार्य पुनः अपने आशीष से मोकामा को उपकृत करेंगे।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।