महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाट की तैयारी का हुआ निरीक्षण।
महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाट की तैयारी का हुआ निरीक्षण।(Preparation of Ganga Ghat for Chhath Puja Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।चैती छठ पर्व के पूर्व अंतिम चरण में चल रही गंगा घाट की साफ सफाई, बैरिकेडिंग, रौशनी की व्यवस्था के कार्यों का किया गया निरीक्षण। चैती छठ पर्व के पूर्व मोकामा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत गंगा किनारे छठ घाट की की साफ सफाई, रौशनी की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सूचना केंद्र, चेंजिंग रूम, घाटो का निर्माण कार्य आदि का कार्य अंतिम चरण में है।(Preparation of Ganga Ghat for Chhath Puja Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पर्याप्त रौशनी, साफ सफाई एवं घाट निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। (Mokama Online)
सभी प्रमुख गंगा घाट जँहा ज्यादा श्रद्धालु जुटते है, ब्लॉक घाट, तपस्वी घाट, महादेव स्थान घाट, सूर्यमंदिर घाट, मोकामाघाट का निरीक्षण संयुक्त रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, थाना प्रभारी संजीत कुमार एवं अंचलधिकारी ज्ञानानंद जी द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया कि नगर परिषद के प्रमुख गंगा घाट को खतरनाक घाट मानते हुए तैयारी की जा रही है । पर्याप्त रौशनी, साफ सफाई एवं घाट निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।सभी घाटों पर बैरिकेडिंग बनाने का कार्य , चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।सभी कार्य अंतिम चरण में हैं।(Preparation of Ganga Ghat for Chhath Puja Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सभी लोग इस महा पर्व को स्वच्छ तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। (Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मोकामा नगर वासियों से अपील किया गया कि यह सभी पावन कार्य आमजनों के सहयोग से ही बेहतर हो सकेगा, इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है। सभी लोग इस महा पर्व को स्वच्छ तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।(Preparation of Ganga Ghat for Chhath Puja Mokama)
अंचलाधिकारी ज्ञानानंद जी ने बताया की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी । (Mokama Online)
मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी ज्ञानानंद जी ने बताया की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी । थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।सभी चिन्हित घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।(Preparation of Ganga Ghat for Chhath Puja Mokama)
गंगा घाट के निरीक्षण में पदाधिकारियों ,स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी थे।(Mokama Online)
गंगा घाट के निरीक्षण में पदाधिकारियों ,स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी थे।सभी लोगों ने नगर परिषद के द्वारा करवाये जा रहे कार्यों को देखकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर प्रधान सहायक, नगर परिषद टीम, वार्ड पार्षदगण उप सभापति प्रतिनिधि, समाजसेवी चन्दन कुमार, प्रणव शेखर शाही, आदि शामिल थे।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।