दुर्गा पूजा को तैयारी शुरू, यथाशक्ति सहयोग की अपील।
दुर्गा पूजा को तैयारी शुरू, यथाशक्ति सहयोग की अपील।(Preparation begins for Durga Puja Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा। देश और दुनिया पिछले दो सालों से महामारी का प्रकोप झेल रही थी। बिहार में भी महामारी ने अपना रौद्र रूप दिखलाया था।हजारों लोग काल कवलित हुए। लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ था। अब जाकर सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं।जन जीवन सामान्य होने लगा है ।(Preparation begins for Durga Puja Mokama Online)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा में दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनाने की परम्परा रही है। (Mokama Online)
मोकामा में दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनाने की परम्परा रही है। मोकामा बड़ी दुर्गा स्थान कीर्ति दूर दूर तक फैली है। दशहरे में मोकामा से बाहर के लोग भी माँ के दर्शन को आते हैं।नवरात्रि के अवसर पर पूरे 10 दिनों तक यँहा विधि विधान से पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है।(Preparation begins for Durga Puja Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस वर्ष भी मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा की विशेष तैयारी की जा रही है।(Mokama Online)
इस वर्ष भी मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा की विशेष तैयारी की जा रही है।सभी ग्राम वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है।बड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी माता के भक्तों से आग्रह किया है कि यथाशक्ति सहयोग करें।(Preparation begins for Durga Puja Mokama Online)

मोकामा और दूर रहने वाले माँ के भक्त बड़ी दुर्गा पूजा समिति के बैंक एकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। (Mokama Online)
मोकामा और दूर रहने वाले माँ के भक्त बड़ी दुर्गा पूजा समिति के बैंक एकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पूजा समिति के पदाधिकारियों और मन्दिर परिसर में लगे दान पात्र में भी भक्तजन पैसे डालकर सहयोग कर सकते हैं।बड़ी दुर्गा पूजा समिति का बैंक एकाउंट न नीचे दिया हुआ है यथाशक्ति सहयोग करें।धन्यवाद…(Preparation begins for Durga Puja Mokama Online)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।