न्यायालय की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण पर लगा 1 रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली। न्यायालय के खिलाफ कथित अवमानना मामले में वरिष्ठ वकील प्रशान्त भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है।
सोमवार को कोर्ट के इस निर्णय पर पूरे देश की नजर थी। कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट किया था प्रशांत भूषण को सजा मिलेगी लेकिन सजा ऐसी होगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था। दरअसल कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर दंड स्वरूप सजा के तौर पर 1 रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि अगर प्रशान्त भूषण यह राशि नहीं जमा करेंगे तो उन्हें तीन महीने जेल की सजा होगी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
न्यायालय का एक रुपये जुर्माना लगाने का फैसला अब सुर्खियों में है। पहले ही कोर्ट ने प्रशान्त को माफी मांगने के लिए अलग अलग तरीके से सुझाव दिया था लेकिन वे नहीं माने थे । अब कोर्ट ने अपनी मर्यादा बनाये रखने के मकसद से 1 रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय तो सुना दिया है, इसके बावजूद इस सोशल मीडिया पर अब लोग सवाल कर रहे हैं आखिर क्या इसे प्रशान्त भूषण को मिली सजा मानें या फिर कोर्ट ने अपना पिंड छुड़ाया है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।