बिहार।पटना।मोकामा।मुहर्रम को लेकर नगर परिषद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की संयुक्त प्रयास से बेहद चौकसी बरती जा रही है।नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी श्री मुकेश कुमार और मोकामा पुलिस की वैन शहर में गश्ती पर थी। मोकामा के मुख्य मस्जिदों में पहुंचे कार्यपालक और पुलिस पदाधिकारियों ने मस्जिद के साथ साथ आप पास की व्यवस्था भी देखी। लहरिया टोला,दरियापुर, फारसी मोहहला सहित कई मस्जिदों में जाकर कार्यपालक महोदय ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की,ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मिलकर मोहर्रम का त्यौहार मनावें। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही मुहर्रम पर्व मनावें किसी भी जगह पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। प्रशासन की इस तरह की पहल से लोगों में प्रसन्नता है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।