महाराष्ट्र के नेता क्यों रहे बिहार के विकास का गुणगान
पटना। महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने माना है कि पिछले 15 वर्षों में बिहार ने विकास का नया मापदंड स्थापित किया है। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पिछले 15 साल में बिहार विकास की पटरी पर आया है। देवेंद्र फडणवीस को भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का प्रभारी बनाया है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
उन्होंने कहा कि देश की तरह बिहार में भी विकास हो इसके लिए राज्य में एनडीए गठबंधन वाली सरकार बनने की जरूरत है। भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के स्वर्णिम इतिहास को याद किया।
फडणवीस ने बिहार को युवाओं का राज्य बताते हुए कहा कि देश में जहां 50 फिसदी युवा हैं वहीं बिहार में 58 फीसदी युवा शक्ति है। इस युवा शक्ति को बेहतर कौशल विकास में लगाने और राज्य तथा देश के विकास को समृद्ध करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर में चुनाव हो सकता है। इसी चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा सहित अन्य दलों के नेता बिहार के विकास होने और न होने की बात कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।