बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा थाना में पदस्थापित दरोगा प्रभात रंजन की आज हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।2009 बैच के दरोगा प्रभात रंजन रोहतास जिला के रहने वाले थे।आज दोपहर उनकी तबियत खराब होने लगी तो उन्हें आनन फानन में मोकामा के नाजरथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।घण्टे भर में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी और उनकी मौत हो गई।
प्रभात रंजन ने मोकामा थाना में दर्जनों अबूझ केस को अपनी चतुराई से सुलझाया था।प्रभात पटना जिला के तेज तर्रार दरोगा माने जाते थे।
प्रभात रंजन की मौत की खबर सुनते ही मोकामा के सभी पदाधिकारी नाजरथ अस्पताल पहुँचे। मोकामा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन, घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सभी पुलिस अधिकारियों के चेहरे अपने साथी की मृत्यु से गमजदा थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।