अश्लील वीडियो बनाने वाला लफुआ गिरफ्तार।(Porn video maker Lafua arrested in mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।पहले प्यार के झांसे में लेता है फिर अश्लील वीडियो बनाकर करता था सोशल मीडिया पर वायरल।मोकामा थाना अंतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में मोकामा थाना की पुलिस ने गोसाईं गाँव के अंशु कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।(Porn video maker Lafua arrested in mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अप्रैल महीने में मोकामा की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी।(Mokama Online)
अप्रैल महीने में मोकामा की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी।इस सम्बंध में पीड़िता ने एक FIR दर्ज करवाया था। कल मोकामा रेलवे स्टेशन के पास से आरोपित अंशू कश्यप की गिरफ्तारी मोकामा पुलीस द्वारा की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बाढ़ भेज दिया गया है।(Porn video maker Lafua arrested in mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ज्ञात हो कि अक्सर कुछ शरारती तत्व नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम पाश में फांस लेते हैं। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि अक्सर कुछ शरारती तत्व नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम पाश में फांस लेते हैं। उसका अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने और शारीरिक शोषण का काम भी करते हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते हैं। कई बार तो ऐसी वजह से लड़कियों ने खुदकुशी तक कर ली है।(Porn video maker Lafua arrested in mokama)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।