पूर्वा एक्सप्रेस बनी शराब एक्सप्रेस ।(Poorva Express became Liquor Express Insurance)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है शराब तस्करों द्वारा एक से एक तिकड़म लगाया जा रहा है। सड़क मार्ग से ज्यादा रेल मार्ग से शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।शराब तस्कर AC में अपना टिकट बुक करवाते हैं और शराब की तस्करी करते हैं।(Poorva Express became Liquor Express Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कल मोकामा RPF द्वारा विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई ।(Mokama Online)
कल मोकामा RPF द्वारा विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई ।नालन्दा निवासी अमित कुमार को 32 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है।(Poorva Express became Liquor Express Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नालन्दा निवासी अमित कुमार को 32 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है।(Mokama Online)
RPF इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस में सामान्य जाँच के दौरान अमित कुमार के पास से एक बैग बरामद किया गया जिसमें विदेशी शराब की 32 बोतलें थी।पूछताछ में पता चला कि अमित कुमार नालंदा जिला का सोनसा का रहने वाला है।RPF ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।(Poorva Express became Liquor Express Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।