अनंत सिंह को रिमांड में लेगी पुलिस, मोबाइल फोन से खुलेंगे कई राज, CDR के आधार पर होगी कार्यवाई।

अनंत सिंह को रिमांड में लेगी पुलिस, मोबाइल फोन से खुलेंगे कई राज, CDR के आधार पर होगी कार्यवाई।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।अब अनंत सिंह के समर्थक भी हैं रडार पर।DM डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा मोकामा विधायक अनंत सिंह का मोबाइल जब्त कर लिया गया था।जब बेउर में छापेमारी की जा रही थी तो अनंत सिंह मोबाइल से बात करते हुए पकड़े गए थे।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand
विज्ञापन

अनंत सिंह के जब्त मोबाइल से कई राज बाहर आने की संभावना है।(Mokama Online)

अनंत सिंह के जब्त मोबाइल से कई राज बाहर आने की संभावना है।विधायक अनंत सिंह से कड़ाई से पूछताछ करेगी पुलिस।बिहार पुलिस द्वारा अनंत सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा।पुलिस पता लगाएगी कि आखिर अनंत सिंह के पास मोबाइल फोन कँहा से आया।विधायक के सेवादारों से भी होगी पुलिसिया पूछताछ।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुलिस को पता चला है कि मोकामा विधायक के व्हील चेयर में सिगरेट छुपा कर लाया जाता रहा है।(Mokama Online)

पुलिस को पता चला है कि मोकामा विधायक के व्हील चेयर में सिगरेट छुपा कर लाया जाता रहा है।इसके चैक करने की जिम्मेदारी सैप गौरीशंकर की थी उनपर भी लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सबकुछ सैप जवान की जानकारी में हो रहा था ।इसी वजह से उसे निलम्बित कर दिया गया है।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

अनंत सिंह के मोबाइल में कई नम्बर स्पीड डायल में था उन सभी नम्बरों की जाँच की जा रही है। (Mokama Online)

अनंत सिंह के मोबाइल में कई नम्बर स्पीड डायल में था उन सभी नम्बरों की जाँच की जा रही है।बेउर जेल के अधिक्षक जितेंद्र कुमार MP MLA खंड के निलम्बित वार्डेन की संदिग्धता और अन्य दोषियों की भी जांच कर रहे हैं।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

CDR से स्पष्ठ हो जाएगा कि अनंत सिंह किन किन लोगों से बात कर रहे थे। (Mokama Online)

छापेमारी के दौरान विधायक के पास से एक मोबाइल ,सिम कार्ड और मोबाइल नंबर की लिस्ट भी बरामद हुई थी।पुलिस सिम कार्ड से उसका CDR डिटैल निकलवाने की कोशिश कर रही है।CDR से स्पष्ठ हो जाएगा कि अनंत सिंह किस किस लोगों से बात कर रहे थे।ज्ञात ही कि मंगलवार को विशेष अवर न्यायाधीश आदिदेव ने खुली अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह, दानापुर विधायक रितलाल यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण के खिलाफ भी आरोप तय कर दिया है।इन तीनो नेताओं पर भादवि की धारा 414,188 ,34 और 52 बंदी अधिनियम के तहत आरोप गठन किया गया है।(Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand)

विशेष अदालत ने अनंत सिंह,रीतलाल यादव और विजय कृष्ण को अपने गवाह को पेश करने को कहा है। (Mokama Online)

विशेष अदालत ने अनंत सिंह,रीतलाल यादव और विजय कृष्ण को अपने गवाह को पेश करने को कहा है।इसके लिए 18 अप्रैल की तारीख दी गई है।ज्ञात हो कि 17 सितंबर 2015 को आदर्श कारा पटना में कई गई औचक छापेमारी के दौरान इन आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सामान जैसे चाकू, नकद रुपये और मोबाइल बरामद किए गए थे।इस घटना को लेकर बेउर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand
विज्ञापन
Police will take Mokama MLA Anant Singh in remand
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!