अश्लील नृत्य करने वाले थानाध्यक्ष बर्खास्त।

अश्लील नृत्य करने वाले थानाध्यक्ष बर्खास्त।(Police station officer doing obscene dance sacked)

बिहार।पटना।सहरसा।फरवरी महीने में सहरसा सदर थाने में तैनात थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वह अधनंग अवस्था में किसी लड़की के साथ अश्लील नृत्य कर रहे थे।इस वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था।आज उन्हें सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है।(Police station officer doing obscene dance sacked)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Police station officer doing obscene dance sacked
विज्ञापन

सहरसा पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया था।(Mokama Online)

सहरसा पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया था। जयशंकर प्रसाद को दोषी करार दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून है और वह शराब पीकर मौज मस्ती कर रहे थे। पुलिस वाले द्वारा यह कृत्य उचित नहीं है।(Police station officer doing obscene dance sacked)

Police station officer doing obscene dance sacked
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

वायरल वीडियो में थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद शराब के नशे में मस्ती करते दिख रहे थे। (Mokama Online)

वायरल वीडियो में थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद शराब के नशे में मस्ती करते दिख रहे थे।वह बार बालाओं के साथ अधनंग अवस्था में अश्लील नृत्य करते दिखाई दे रहे थे।इस वायरल वीडियो में वह बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करने से भी परहेज नहीं कर रहे थे।अब वरीय पुलिस पदाधिकारी ने कठोर निर्णय लिया है जयशंकर प्रसाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।(Police station officer doing obscene dance sacked)

Police station officer doing obscene dance sacked
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!