पटना में पुलिस पर हमला,रेप आरोपी को गिरफ्तार करने में हुआ बबाल।
पटना में पुलिस पर हमला,रेप आरोपी को गिरफ्तार करने में हुआ बबाल।(Police attacked in Patna Life Insurance Policy)
बिहार।पटना। सूबे की सरकार सुशासन का जितना दावा कर लें रोजाना ऐसी खबरें आ रही है जो विधि व्यवस्था को चिढ़ाती है।राजधानी पटना में पुलिस पर हमला कर दिया गया जब पुलिस रेप के एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने पहुँची थी।राजधानी पटना के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शिवम आनंद पर दीघा की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर रेप करने और 14 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है।(Police attacked in Patna Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना पुलिस जब डॉ आनन्द को गिरफ़्तार करने पहुँची तो अस्पताल के बाउंसर ने पुलिस बल पर हमला कर दिया।(Mokama Online)
पटना पुलिस जब डॉ आनन्द को गिरफ़्तार करने पहुँची तो अस्पताल के बाउंसर ने पुलिस बल पर हमला कर दिया।पुलिस की संख्या कम थी इसलिए शास्त्रीनगर, दीघा, और एयरपोर्ट थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाई गई तब जाकर स्तिथि पर काबू पाया गया।दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि डॉ शिवम आनंद, डॉ दिनकर सिहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।(Police attacked in Patna Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
डॉ शिवम आनंद और उनके बाउंसर प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है।(Mokama Online)
डॉ शिवम आनंद और उनके बाउंसर प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया गया कि डॉक्टर को गिरफ्तार करने गए दरोगा अनूप कुमार ठाकुर का वर्दी फाड़ दिया गया है। उनके नेम प्लेट को तोड़ दिया गया है।पुलिस का हथियार छिनने का प्रयास भी किया गया था।वंही दूसरी और डॉ शिवम आनंद ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि वे लोग सादी वर्दी में थे और अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे।इसी वजह से अस्पताल के गार्ड और बाउंसर से उनकी भिड़न्त हो गई।(Police attacked in Patna Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।