मोकामा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जन जन में उत्साह, कहीं केक कटा तो कहीं पूजा हवन
मोदी के जन्मदिन पर जन जन में उत्साह।
मोकामा।(Pm Modi birthday celebration) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शुक्रवार को मोकामा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनके जन्मदिन पर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बल्कि आम जनता में भी खासा उत्साह देखा गया।
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कहीं पूजा अर्चना हुई तो कहीं केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को खिलाया।
जन्मदिन की खुशी में कहीं पूजा अर्चना हुई तो कहीं केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को खिलाया। मोकामा शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और घोसवरी प्रखंड में भी लोगों ने जन्मदिन की खुशियां मनाई। विश्वकर्मा पूजा के दिन जन्मदिन होने के कारण उत्साही लोगों ने भगवान विश्वकर्मा और नरेंद्र मोदी दोनों को याद किया।ज्ञात हो की देश ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की अनोखे अंदाज में बधाई दी। इस दौरान देश में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बन गया। शुक्रवार को सिर्फ 17 घंटे में ही ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई। रात एक बजे तक 2,51,21,261 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई, यानी हर घंटे 14.77 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। देश में 1,09,686 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को देखते हुए भाजपा भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने का अभियान चलाया। (Pm Modi birthday celebration)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
श्याम मार्केट में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने केक काटा गया।
मोकामा के श्याम मार्केट में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने केक काटा गया। उनके शुभचिंतको ने मोदी को प्रतीकात्मक रूप से केक खिलाया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। डॉ सुधांशु शेखर, नीलेश कुमार माघव, चंदन कुमार, रौशन कुमार आदि ने केक काटा। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मोकामा के बीच के जुड़ाव को याद किया। उनकी मोकामा में हुई जनसभा के दौरान मोकामा से किये गए वादे को भी वक्ताओं ने स्मरण किया।(Pm Modi birthday celebration)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।