बिहार ।पटना ।मोकामा। नगर परिषद मोकामा के सशक्त स्थायी समिति के बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको के बीच किया गया पासबुक वितरण,उनके बैंक खाते में राशि का हुआ सीधा हस्तानांतरण। आज दिनांक 14-08-2021 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान संयुक्त रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति कृष्ण वल्लभ कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 19 लाभुको को प्रथम क़िस्त की राशि हेतु पासबुक वितरण किया गया और सीधे उनके बैंक एकाउंट में राशि डाल दी गई। जिससे लाभुकों ने प्रसन्न होकर कार्यपालक महोदय को माला एवं पुष्प देकर आभार व्यक्त किया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभा में उपस्थित सभी लाभुकों को स्पष्ट संदेश दिया कि राशि का प्रयोग सिर्फ आवास निर्माण में करे, किसी के झांसे में ना आये एवं किसी को कोई शिकायत होती है तो सीधे मेरे पास आ कर शिकायत करे, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में इन लाभुकों का नाम तो आ गया था मगर इन्हें अभी तक कोई भी राशि आवंटित नहीं हुई थी इस वजह से नगर परिषद के प्रति लोगों में काफी रोष पैदा हो रहा था। इस लंबित मामले के निष्पादन से लोगों में खुशी का माहौल है, उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक और नगर परिषद की टीम को सहृदय धन्यवाद दिया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।