DIG सुनीत राय के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण।
DIG सुनीत राय के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण।(Plantation done under the leadership DIG Sunit ji)
बिहार।पटना।मोकामा।आज मोकामा के सूर्यनारायण मन्दिर घाट में CRPF DIG सुनीत राय के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।गंगा नदी के किनारे नीम,जामुन,कटहल जैसे औषधीय और फलदार पेड़ लगाए गए।रितेश पांडेय, कन्हैया कुमार, डॉ रामगोपाल,पंकज कुमार, दिवाकर कुमार, चक्रपाणि, भूट्टू जी,कृष्णदेव प्रसाद सिंह ,पिंटू कुमार,ललन पासवान सहित दर्जन भर सामाजिक कार्यकर्ता इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।स्थानीय बच्चों ने भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।(Plantation done under the leadership DIG Sunit ji)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।(Mokama Online)
CRPF ग्रुप सेंटर मोकामा घर के DIG सुनीत राय ने हरियाली को समृद्धि से जोड़ते हुए कहा कि मिट्टी छूने से समृद्धि आती है। उन्होंने ने जोर देकर कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।प्रकृति की रक्षा करना हमसबका कर्तव्य है।सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।(Plantation done under the leadership DIG Sunit ji)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।