बाज़ार की मुख्य सड़क की मरम्मती का काम शुरू होने से लोगों में खुशी।
बाज़ार की मुख्य सड़क की मरम्मती का काम शुरू होने से लोगों में खुशी।(People are happy with the start of road repair)
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा का गौशाला रोड सबसे व्यस्तम मार्ग में से एक है।यँहा दिन भर व्यवसायिक गतिविधियों के कारण लोगों की जबरदस्त भीड़ होती है। यह मार्ग टाल, अस्पताल और स्टेशन जाने वालों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले कई सालों से गौशाला रोड इतना जर्जर हो गया था कि आये दिन यँहा दुर्घटना होते रहती थी। रोजाना लगभग 5 से ज्यादा ई रिक्शा पलटी मार जाती थी।दर्जनों लोगों के हाथ पैर टूट चुके थे।(People are happy with the start of road repair)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार को इसकी लिखित सूचना दी।(Mokama Online)
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार को इसकी लिखित सूचना दी और उनसे इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कार्य को करवाया जाएगा।(People are happy with the start of road repair)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज सुबह से ही नगर परिषद कर्मी इस सड़क के जीर्णोद्धार के कार्य में जुट चुके है।(Mokama Online)
आज सुबह से ही नगर परिषद कर्मी इस सड़क के जीर्णोद्धार के कार्य में जुट चुके है।पुलिस प्रशासन से मदद ली जा रही है ताकि कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। आज गोशाला रोड में वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगी हुई है।नाजरथ, टाल और स्टेशन जाने वाले वाहन मोकामा थाना चौक से जाएंगे। मोकामा तेराहा से प्राचीन परशुराम स्थान वाला मार्ग से इरिक्शा, टेम्पू की आवाजाही हो रही है।(People are happy with the start of road repair)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।