मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ।
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ।(Peace committee meeting regarding Muharram Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।आज मुहर्रम को लेकर मोकामा थाना में थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी ज्ञानानंद मुख्य रूप से मौजूद थे।अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील की। अंचलाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।डीजे बजाने की पूर्णतः मनाही है।ऐसा करने पर सख्ती से पेश आएगा प्रशासन।(Peace committee meeting regarding Muharram Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मुहर्रम को लेकर मोकामा थाना में थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठकआयोजित की गई।(Mokama Online)
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।मुहर्रम शांतिपूर्ण और सौहाद्र के साथ ही मनाएं।(Peace committee meeting regarding Muharram Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। (Mokama Online)
शांति समिति की इस बैठक में छितेंद्र सिंह, धीरज कुमार, वैशाली कुमार सहित कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए। दर्जन भर से ज्यादा मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष ने भी इस शांति समिति की बैठक में शिरकत किया।(Peace committee meeting regarding Muharram Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।