पवन कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव।

पवन कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव।( Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा मराँची के रहने वाले पवन कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव के रूप में मनोनीत किया गया है।जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 11 मई को पवन कुमार को लिखे पत्र में उन्हें सचिव बनाये जाने की जानकारी दी थी। (Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News
विज्ञापन

आने वाले दिनों में वह संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। (Mokama Online)

पवन कुमार को जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लग गया।पटना, दिल्ली और राज्य अन्य भागों से उन्हें फोन पर बधाई दी जा रही है।उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने उनपर जो विश्वास जताया है वह उसपर पूरी तरह से खड़ा उतरेंगे।आने वाले दिनों में वह संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।(Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News)

नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा के वह ऐसे साथी हैं जिन्होंने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि पवन कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। वह नीतीश कुमार के उस समय के साथी हैं जब वह राजनीति में संघर्ष कर रहे थे। वह एक कर्तव्यनिष्ठ साथी की तरह नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं।नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा के वह ऐसे साथी हैं जिन्होंने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा।(Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News)

वह एक जिम्मेदार ओर वफादार कार्यकर्ता की तरह चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं।(Mokama Online)

पवन कुमार को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू का भी वरदहस्त प्राप्त है। वह एक जिम्मेदार ओर वफादार कार्यकर्ता की तरह चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं। पार्टी के हर निर्णय को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और आज उन्हें पार्टी प्रमुख ने सचिव के पद से शुशोभित किया है। (Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News)

Pawan Kumar became state secretary of Janata Dal United Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!