फ्री हुआ पटना चिड़ियाघर , कोई प्रवेश शुल्क नहीं।

फ्री हुआ पटना चिड़ियाघर , कोई प्रवेश शुल्क नहीं।

बिहार ।पटना।(Patna zoo entry Free ) अगर आपको भी है जानवरों और हरियाली से प्यार तो आप फ्री में घूम सकते हैं पटना का चिड़ियाघर। 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक पटना का चिड़ियाघर सभी के लिए फ्री कर दिया गया है ।अब किसी भी उम्र के लोग 8 अक्टूबर तक निशुल्क चिड़ियाघर में घूम सकते हैं।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना चिड़ियाघर को 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक के लिए फ्री कर दिया गया है।

वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान पटना चिड़ियाघर को 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक के लिए फ्री कर दिया गया है। इसकी घोषणा बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने की जब वे गांधी जयंती एवं वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर बोल रहे थे।(Patna zoo entry Free )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मानव, पर्यावरण एवं वन्य जीव एक दूसरे के पूरक हैं एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मानव, पर्यावरण एवं वन्य जीव एक दूसरे के पूरक हैं एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमें हर हाल में पर्यावरण की रक्षा करनी होगी तभी मानव की रक्षा होगी। हमें पर्यावरण को हर हाल में स्वच्छ रखना बहुत ही जरूरी है । वन्य जीव पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते आए हैं। वन्यजीवों की यही भूमिका को समझने के लिए 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान को निशुल्क कर दिया गया है ताकि यहां कोई भी आए और मुफ्त में चिड़ियाघर की सैर कर सकें।(Patna zoo entry Free )

वहां पर पार्किंग के लिए चार्ज अभी भी देना होगा ।

भले ही संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में सैर के लिए अब आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी मगर वहां पर पार्किंग के लिए चार्ज अभी भी देना होगा ।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Patna zoo entry Free
Mokama ,मोकामा
RPF  farewell programme 2021

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!