बर्ड फ्लू से परेशान हुआ पटना

पूरी दुनिया जन्हा कोरोना से परेशान हैं ,पटना से बुरी खबर आ रही है यंहा कोरोना के साथ साथ बर्ड फ्लू भी फैल रहा है .आज शनिवार को पटना ओर नालंदा के बर्ड फ्लू प्रभावित इलाके में सैकड़ों मुर्गियों को मारकर दफनाया जाने की रिपोर्ट आ रही है .मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारीयों को इसपर नजर रखने और इसे जल्द से जल्द कण्ट्रोल करने को कहा है. शनिवार को पटना के अशोक नगर रोड नंबर 14 में सैकड़ों मुर्गियों को मारकर दफनाया गया। नालंदा के सैदपुर कतरीसराय में भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गे-मुर्गियों व बत्तखों को मार कर दफनाने का काम शुरू हो गया है। इस क्षेत्र के 10 किलोमीटर एरिया को बर्ड फ्लू के कारण सर्विलांस पर रखा गया है।

-विज्ञापन-

Mokama Honda,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!