और जब पटना डीएम अचानक पहुंचे पुण्यार्क सूर्यमंदिर तब क्या हुआ

मोकामा। पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने शनिवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक स्थित प्रसिद्ध पुण्यार्क सूर्यमंदिर का दर्शन किया। द्वापर युगीन यह मंदिर देश के चुनिंदा सूर्य मंदिरों में एक है। यहां बिहार ही नहीं देश के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

जिलाधिकारी ने भी मंदिर की पौराणिक एवं ऐतिहासिक मान्यताओं और वृहद लोकप्रियता से प्रभावित होकर मंदिर का दर्शन किया। वहां मौजूद पुजारियों एवं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को मंदिर की महत्ता से अवगत कराया। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस के कारण मंदिर में फिलहाल आम श्रद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति नहीं है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

दरअसल जिलाधिकारी शनिवार को पटना के बाढ़ अनुमंडल पहुंचे थे। उन्होंने यहां चल रही कई विकास योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही कोरोना टीकाकरण के मेगा केम्प का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने पण्डारख सूर्य मंदिर पास स्थित प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल तथा कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया ।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!