पटना के तीन थानेदार लाइन हाजिर,आईजी ने जाँच में पाई गड़बड़ी।

पटना के तीन थानेदार लाइन हाजिर,आईजी ने जाँच में पाई गड़बड़ी।(Patna districts three inspector line hajir)

बिहार।पटना।लगातार मिल रही शिकायतों के बीच सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी ने दानापुर,SK Puri और गर्दनीबाग थानों का औचक निरीक्षण किया।औचक निरिक्षण में कई अनियमितता सामने आई ,फलस्वरूप दानापुर ,SK Puri और गर्दनीबाग के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।(Patna districts three inspector line hajir)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Patna districts three inspector line hajir
विज्ञापन

सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।अधिकारियों से विभागीय कार्यवाई का आग्रह किया गया है।(Mokama Online)

आईजी राकेश राठी ने बताया कि औचक निरीक्षण के पश्चात कई गड़बड़ी पाई गई जिसके बाद दानापुर थाना प्रभारी अजित कुमार साहा,SK Puri थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह और गर्दनीबाग के थाना प्रभारी अरुन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।इस सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।अधिकारियों से विभागीय कार्यवाई का आग्रह किया गया है।(Patna districts three inspector line hajir)

Patna districts three inspector line hajir
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

आईजी राकेश राठी ने औचक निरीक्षण में पाया कि तीनों थानों की स्टेशन डायरी अपटूडेट नहीं थी।(Mokama Online)

आईजी राकेश राठी ने औचक निरीक्षण में पाया कि तीनों थानों की स्टेशन डायरी अपटूडेट नहीं थी।मद्य निषेद्य के मामलों की सूचना संकलन की कमी के साथ साथ कार्यवाई भी लचर थी।नियमित रूप से गश्ती भी नहीं कि जा रही थी।संगीन मामलों में गिरफ्तारी भी नहीं की जा रही थी।वारंट का भी सही रुप से निष्पादन नहीं किया जा रहा था।इन तीनो थानेदारों से कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है।(Patna districts three inspector line hajir)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

पटना जिला के कई थाने रडार पर हैं।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थानेदारों के खिलाफ कार्यवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि अभी भी पटना जिला के कई थाने रडार पर हैं।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थानेदारों के खिलाफ कार्यवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।पटना सिटी, फुलवारीशरीफ सहित अन्य चार थानों के थानेदार रडार पर हैं।तीनो लाइन हाजिर किये गए थानेदारों के खिलाफ जनता से गलत फीडबैक मिल रहा था।थाने में आये फरियादियों से भी थाने में सही व्यवहार नहीं करने की शिकायत लगातार मिल रही थी।(Patna districts three inspector line hajir)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Patna districts three inspector line hajir
विज्ञापन
Patna districts three inspector line hajir
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!