महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मोकामा में होगा 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन।उपवास में रहकर पूजा में सहयोग दें श्रद्धालु गण।
विश्व की मंगल कामना को लेकर #मोकामा के महादेव स्थान के परिसर में गुरुवार को पंडित महासमुह के नेतृत्व में एक लाख 25 हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन व अभिषेक अनुष्ठान होगा।
विश्व कल्याण व आध्यात्मिक महत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। गंगा की मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण जाएगा । इस कार्य में लगने वाले महिलाएं व पुरुष उपवास में पर रहेंगे।वैदिक पद्धति से प्राण प्रतिष्ठर देने के बाद शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात बाबा का भव्य अभिषेक कर आरती उतारी जाएगी। पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान से अभिषेक व पूजन करने से अश्वमेध यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव देवों के देव है। जिसकी आराधना किसी भी वेश में कभी भी की जा सकती है।
जो भी श्रद्धालु इस पवित्र कार्य में अपनी भागीदारी करना चाहते है वो उपवास पर रहें और फाज़ो जी पंचायन टोला, सुमन बाबा महादेव स्थान से सम्पर्क करें।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।