हाथरस मामले में पप्पू यादव ने निकाली रैली, 150 के खिलाफ मामला दर्ज

हाथरस मामले में पप्पू यादव ने निकाली रैली, 150 के खिलाफ मामला दर्ज 
पटना। हाथरस मामले में पीड़िता के पक्ष में प्रतीकात्मक जुलूस निकालना जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को भारी पड़ गया है। पप्पू की पार्टी पर बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में दंडाधिकारी सदर अमरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोतवाली में जाप अध्यक्ष तथा प्रेमचंद सिंह को नामजद करते हुये 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाप अध्यक्ष करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार की देर शाम अपने उत्तरी मंदिरी आवास से मशाल जुलूस निकाल रहे थे। नाला पर पहुंचते ही मशाल जुलूस को रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई।

हालांकि पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि वे पुलिस में मामला दर्ज किए जाने से डरते नहीं हैं। देश में लोकतंत्र बचाने और सत्ता समर्थित तानाशाही रोकने के लिए उनकी पार्टी सड़क पर उतरने से कभी नहीं डरेगी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!