15 जुलाई की रात लगभग 8 बजे मोकामा घाट सीआरपीएफ के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने सकरवार टोला निवासी पंकज जी को गोली मार दी।जब इन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
पंकज दा के निधन पर पूरे मलियाघाट में मातम पसरा हुआ है।समस्तीपुर में रेलवे की नौकरी करने वाले पंकज दा बच्चों में काफी लोकप्रिय थे। अपने मधुर स्वभाव के कारण हर उम्र के लोगों के चहेते थे। 43 कि उम्र में भी 8 साल के बच्चे के साथ कोई बिड़ला ही क्रिकेट खेल सकता है। इस उम्र वो क्रिकेट के लिए पिच बनाते थे, मलियाघाट में क्रिकेट होता रहे उसके लिए हर सम्भव मदद को आगे रहते थे। खेल कूद में काफी एक्टिव थे पंकज दा। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।