पंचमुखी हनुमान मंदिर में स्थापना दिवस पर होगा धाजा पूजा।(Panchmukhi Hanuman Temple Mokama Maliyaghat )
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा मालियाघाट अवस्तिथ पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर सैकड़ों श्रद्धालु करेंगे सामूहिक पूजा। पूरे विधि विधान और मन्त्रोचार के साथ होगा धाजा पूजा।20 जनवरी 2023 को मालिया घाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।(Panchmukhi Hanuman Temple Mokama Maliyaghat )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

20 जनवरी 2023 को मालिया घाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।(Mokama Online)
मोकामा मालिया घाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर आप सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।दोपहर 2 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है ।इस बीच हनुमान जी के भक्तों द्वारा भजन गाया जाएगा।(Panchmukhi Hanuman Temple Mokama Maliyaghat)
पंचमुखी हनुमान के दर्शन और मंत्रों का जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है।(Mokama Online)
मान्यता है कि पंचमुखी हनुमान के दर्शन और मंत्रों का जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है और मंगल और शनि के दोष भी दूर हो सकते हैं।अगर किसी प्रकार का डर आपके मन में बैठ गया हो तो इस मंत्र – हं हनुमंते नम: को पंचमुखी हनुमान के सामने जपिये।।(Panchmukhi Hanuman Temple Mokama Maliyaghat)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
राम और लक्ष्मण जी की रक्षा के लिए ही हनुमान जी ने पंचमुखी हनुमान का रूप उतारा ।(Mokama Online)
हमारे धर्मग्रन्थों के अनुसार जब राम और रावण की सेना में युद्ध चल रहा था और रावण अपने पराजय के समीप था तब उसने अपने मायावी भाई अहिरावन को बुलाया जो मां जगदंबा का परम भक्त था उसे तंत्र का अच्छा ज्ञान था। उसने अपनी माया से वानर सेना को निद्रा में डाल दिया तथा राम और लक्ष्मण का अपरहण कर उनकी बली देने के लिए पाताल लोक ले गया।राम और लक्ष्मण जी की रक्षा के लिए ही हनुमान जी ने पंचमुखी हनुमान का रूप उतारा सबकी रक्षा की और अहिरावण का वध किया।(Panchmukhi Hanuman Temple Mokama Maliyaghat)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।