नाम पुलिस का, काम शैतान का, हत्या के आरोप में पुलिस पासवान गिरफ्तार।
नाम पुलिस का, काम शैतान का, हत्या के आरोप में पुलिस पासवान गिरफ्तार।(Panchmahla OP Police Paswan arrested for murder)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के पूर्वी भाग के पंचमहला ओपी की पुलिस ने कल मंगलवार दिनांक 17/05/22 को एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।हत्या के आरोपी का नाम पुलिस पासवान है और वह बाहा पर का रहने वाला है।(Panchmahla OP Police Paswan arrested for murder)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गत वर्ष देवा पासवान नाम के एक आदमी ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।(Mokama Online)
पंचमहला ओपी प्रभारी ने बताया कि गत वर्ष देवा पासवान नाम के एक आदमी ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।हत्या के बाद गंगा किनारे शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी।शव को ठिकाने लगाने में पुलिस पासवान देवा पासवान की मदद कर रहा था।(Panchmahla OP Police Paswan arrested for murder)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सूचना मिलते ही पुलिस गंगा किनारे पहुची थी और अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था।(Mokama Online)
सूचना मिलते ही पुलिस गंगा किनारे पहुची थी और अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था।उसके बाद ही पुलिस पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी।पिछले साल से पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी थी।एक साल बाद पुलिस पासवान पुलिस वाले के हाथ लगा।Panchmahla OP Police Paswan arrested for murder)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।