ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने छात्रा को दी सायकिल।(Oxygen man Gaurav Rai gave cycle to the student)
बिहार।पटना।आज बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय के द्वारा नवीगंज छपरा के रहने वाले श्री अरुण कुमार जी की पुत्री ख़ुशी को एक साइकल दिया ताकि केंद्रीय विद्यालय छपरा में पढ़ने वाली ख़ुशी को स्कूल जाने में दिक़्क़त न हो। मेधावी बच्ची ख़ुशी 7वीं कक्षा में पढ़ती है।(Oxygen man Gaurav Rai gave cycle to the student)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गौरव द्वारा दिया गया 116 वाँ साइकल है और वो बिना NGO के अपने वेतन से हर माह दो बच्चों या बच्चियाँ को साइकल देते हैं। (Mokama Online)
गौरव राय ने बताया की ये उनके द्वारा दिया गया 116 वाँ साइकल है और वो बिना NGO के अपने वेतन से हर माह दो बच्चों या बच्चियाँ को साइकल देते हैं। महामारी के दौरान गौरव राय ने क़रीब 1800 लोगों को पटना में खुद उनके घर जा कर ऑक्सीजन लगाया था। श्री गौरव राय अपने वेतन से हरेक माह पाँच विद्यालयों में सेनेट्री वेंडिंग मशीन भी लगवाते आ रहे हैं।उन्होंने अभी तक पूरे बिहार में क़रीब 84 विद्यालयों में ये मशीन लगवाया है।(Oxygen man Gaurav Rai gave cycle to the student)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सिवान ज़िला अंतर्गत भगवानपुर ब्लॉक में स्थित ग्राम Sughri के मूल निवासी गौरव राय वर्तमान में पटना में एक प्राइवेट कम्पनी में जनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत है।(Mokama Online)
गौरव राय ने बताया की माहवारी के दौरान बच्चियों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है और पैड के अभाव में गंदे कपड़ों का इस्तेमाल के कारण काफ़ी सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। सिवान ज़िला अंतर्गत भगवानपुर ब्लॉक में स्थित ग्राम Sughri के मूल निवासी गौरव राय वर्तमान में पटना में एक प्राइवेट कम्पनी में जनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत है।(Oxygen man Gaurav Rai gave cycle to the student)

गौरव राय अब तक 93 बार अपना रक्तदान भी कर चुके हैं। (Mokama Online)
गौरव राय ने बताय की मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है और हम अपनी छोटी छोटी बचतों से अपने इर्द गिर्द के ज़रूरतमंदो की सेवा कर सकते है ।गौरव राय को परिवार और दोस्तों से भी इस नेक कार्य में सहायता मिल रही है। गौरव राय अब तक 93 बार अपना रक्तदान भी कर चुके हैं। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिन्हा जी भी उपस्थित थे जो sbi में कार्यरत हैं।(Oxygen man Gaurav Rai gave cycle to the student)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।