ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने भागलपुर की नेहा को साइकिल दिया।

ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने भागलपुर की नेहा को साइकिल दिया।(Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp)

बिहार।पटना।भागलपुर।आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को भागलपुर की सुंदरवती महिला महाविद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी को एक साइकल दिया गया।यह सायकिल महामारी के दौरान सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने वाले ऑक्सीजन मैन गौरव राय जी के द्वारा उपलब्ध कराया गया(Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp)

Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

TNB भागलपुर के अध्यापक श्री सरोज कुमार राय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बंदना राय ने नेहा कुमारी को ये साइकल अपने मशाक चक स्थित आवास पर दिया।(Mokama Online)

बिहार के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान TNB भागलपुर के अध्यापक श्री सरोज कुमार राय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बंदना राय ने नेहा कुमारी को ये साइकल अपने मशाक चक स्थित आवास पर दिया। श्रीमती बंदना राय ने बताया कि उनके भाई श्री गौरव राय ने इससे पहले भी उनके स्कूल में पढ़ने वाले दो गरीब बच्चों को साइकल दिया था।(Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp
विज्ञापन

गौरव राय 83 स्कूल और कॉलेज में सेनेटरी वेण्डिंग मशीन लगवा चुके है ।(Mokama Online)

बंदना जी ने कहा कि पूरे परिवार का गौरव जिसको हमको प्यार से सोनू बोलते है पर गर्व है। श्री गौरव राय द्वारा ये साइकल 115 वीं साइकल है ।गौरव राय 83 स्कूल और कॉलेज में सेनेटरी वेण्डिंग मशीन लगवा चुके है ।वह अपने परिवार और दोस्तों के सहयोग से यह नेक कार्य कर रहे हैं।गौरव राय अपनी सैलरी का 50% इस नेक कार्य में प्रत्येक महीने ख़र्च करते हैं। गौरव राय ने बताया की आपको कोई अच्छा कार्य करने के लिए NGO हो इसको ज़रूरत नहीं है,सिर्फ़ जज़्बा होना चाहिए।श्रीमती बंदना राय गरीब बच्चों को मुफ़्त में शिक्षा देती हैं।(Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp)

Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp
विज्ञापन
Oxygen man Gaurav Rai gave a cycle to Neha Bhaglp
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!