गांधी जयंती पर आंदोलन करेंगे मोकामावासी।
बिहार।पटना।मोकामा। (Open Trauma Center Mokama )बदहाल चिकित्सा व्यवस्था से जूझते मोकामावासी किसी भी हालत में अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं। इसी क्रम में मोकामा के रेफरल अस्पताल परिसर में बने ट्रामा सेंटर में जल्द से जल्द चिकित्सा सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को मोकामावासी आंदोलन की तैयारी में हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
शहीद सुनील कुमार प्रतिमा स्थल से पदयात्रा निकाली जाएगी।
लोजपा नेता कन्हैया सिंह के नेतृत्व में गांधी जयंती पर मोकामा तेराहा स्थित शहीद सुनील कुमार प्रतिमा स्थल से पदयात्रा निकाली जाएगी। मोकामा बाजार, मेन रोड, थाना चौक, बिजली ऑफिस चौराहा होते हुए पदयात्रा रेफरल अस्पताल जाएगी।(Open Trauma Center Mokama )
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गांधी जयंती पर पदयात्रा में शामिल हों और राज्य सरकार पर दवाब बनाएं।
कन्हैया सिंह पिछले कई दिनों से लगातार मोकामा और आसपास के लोगों से इस जनअभियान में भागीदारी बनने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि मोकामा की मूलभूत सुविधाओं की मांग है। इसलिए सभी लोग गांधी जयंती पर पदयात्रा में शामिल हों और राज्य सरकार पर दवाब बनाएं। 2 अक्टूबर को 10:00 बजे दिन में शहीद सुनील सिंह के स्मारक से रेफरल अस्पताल तक पैदल मार्च होगा।(Open Trauma Center Mokama )
ट्रामा सेंटर का भवन बनकर तैयार है लेकिन आज तक न तो चिकित्सा उपकरण आया है और ना ही डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टॉफ।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा में ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा की थी। पिछले एक साल से ट्रामा सेंटर का भवन बनकर तैयार है लेकिन आज तक न तो चिकित्सा उपकरण आया है और ना ही डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टॉफ
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।