सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

बिहार|बेगुसराय|पटना|मोकामा रविवार की दोपहर बीहट मल्हीपुर चौक के पास मोकामा निवासी रौशन कुमार ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये .जब वो जीरो माइल से हथिदह की और जा रहे थे तो उनका मोटर सायकिल एक ट्रेक्टर की चपेट में आ गया .उनके साथ उनका साला मुन्ना कुमार भी था .घयलों को बेगुसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर सहित भागने में सफल हो गया .

ज्ञात हो की बीहट और चकिया पास की सड़क पर रोजाना हादसे होते रहते हैं कई की जान जा चुकी है.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!