बिहार को मिला एक ओर एम्स।बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दरभंगा में एम्स खोलने को केंद्रीय केबिनेट ने दी मंजूरी।बिहार के इस एम्स के लिए सालों से मांग हो रही थी। 1264 करोड़ में 4 सालों में बनकर तैयार होगा दरभंगा एम्स।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
उतर बिहार की जनता को इससे बहुत लाभ होगा।750 बेड का होगा यह एम्स अस्पताल।ज्ञात हो कि बिहार का तीसरा एयर पोर्ट भी दरभंगा में शुरू हो रहा है।इस साल छठ पूजा से पहले ही इस एयर पोर्ट पर हवाई यात्रा की शुरुवात हो जाएगी।पटना और गया के बाद दरभंगा बिहार का तीसरा एयर पोर्ट बन जायेगा जंहा से हवाई यात्रा की जा सकेगी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।