मेकरा में करंट लगने से एक की मौत, ग्रामीणों का बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
मोकामा। बिजली के तार की चपेट में आने से सोमवार को मोकामा प्रखंड में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।
मोकामा थाना इलाके के मेकरा में हुई इस घटना में मृतक की पहचान हरिओम राय (उम्र 46 वर्ष) पिता कलेशर राय के रूप में हुई है। वह मेकरा (नया टोला) का रहने वाला था।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे हरिओम अपनी धान की फसल देखने खेत जा रहा था। तभी
रास्ते में गिरे करंट के नंगे तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह अचेत हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के लापरवाही से हरिओम की जान चली गई। एक साल के अंदर करंट लगने से तीन लोगों की जानें जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में कई बार बिजली विभाग के लोगों से इसकी शिकायत की है। इसके बावजूद तार को ठीक तरीक़े से तानने का काम नहीं किया गया है।
विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव में करंट लगने से यह तीसरी मौत है। फिर भी बिजली विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना में लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।