BSSOCA द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
BSSOCA द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।(One day training program organized by BSSOCA)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था (Bihar State Seed & Organic Certification Agency) BSSOCA द्वारा Tal Farmers producer company के तत्वावधान में बीज उत्पादन एवं प्रमाणन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नं 13 स्थित सामुदायिक भवन में किया गया ।(One day training program organized by BSSOCA)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कार्यक्रम का उद्घाटन चंदन कुमार, बीज प्रमाणन निरीक्षक बसोका एवं.टाल फार्मर के निदेशक प्रणव शेखर शाही के द्वारा किया गया।(Mokama Online)
इस कार्यक्रम का उद्घाटन चंदन कुमार, बीज प्रमाणन निरीक्षक बसोका एवं.टाल फार्मर के निदेशक प्रणव शेखर शाही के द्वारा किया गया।बसोका की ओर से आये बीज निरिक्षक एवं प्रमाणीकरण संचालक श्री चंदन कुमार ने कृषकों को प्रमाणित बीज के उत्पादन और लाभ की जानकारी साझा की और संस्था की ओर से किसानों के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दिया गया ।(One day training program organized by BSSOCA)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
किसानों को कम पूँजी में अधिक लाभ पाने का गुड़ बताया गया और किसान भाईयों को बीज उत्पादन में हाथ आजमाने का आवाहन किया।(Mokama Online)
किसानों को कम पूँजी में अधिक लाभ पाने का गुड़ बताया गया और किसान भाईयों को बीज उत्पादन में हाथ आजमाने का आवाहन किया। आर्टेक्ट ऑर्गेनिक से आए गुलशन कुमार ने गेहूँ के कुछ नये प्रभेदों की जानकारी दी जिसमें DBW187 और LG3086 है जो अच्छी उपज के लिये जानी जाती है । किसान सलाहकार संदीप कुमार ने बिहार राज्य बीज निगम से किसानों को जुडने का सलाह दिया और सरकार द्वारा खेती में चल रही योजनाओं की जानकारी साझा किया।(One day training program organized by BSSOCA)
कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने बिहार राज्य बीज निगम की विसंगतियों की चर्चा की और उन्हें दुर कर किसानों को जोड़ने पर जोर दिया । (Mokama Online)
कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने बिहार राज्य बीज निगम की विसंगतियों की चर्चा की और उन्हें दुर कर किसानों को जोड़ने पर जोर दिया । अंत में टाल फार्मर के निदेशक आनंद मुरारी ने बिहार राज्य बीज निगम का वितरण एवं कलेक्शन सेंटर मोकामा में खोलने की बात रखी जिससे किसानों को बीज लेने के लिये किसी दुसरे जगहों पर भटकना न पड़े और उत्पादित बीज भी यहीं मोकामा से किसान निगम को दे सकें ।(One day training program organized by BSSOCA)
ललन कुमार सिंह भासो सिंह , प्रहलाद कुमार, कन्हैया राम विरेन्दर पासवान आदी किसानों ने शिरकत की ।(Mokama Online)
ललन कुमार सिंह भासो सिंह , प्रहलाद कुमार, कन्हैया राम विरेन्दर पासवान आदी किसानों ने शिरकत की । बसोका द्वारा MSP + बोनस पर उत्पादित बीज को बायबैक करने की बात पर किसान काफी उत्साहित दिखे । आलोक कुमार लालजी, धीरज कुमार , सुनिल कुमार, मोती सिंह आदि किसानों ने शिरकत किया। मोकामा प्रखंड के मोर, बरहपुर, शिवनार ,औंटा, हथिदह, बाधपुर, शेरपुर, डुमरा एवं नौरंगा जलालपुर गांवों से आये किसान लाभान्वित हुये ।(One day training program organized by BSSOCA)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।